हमारे बारे में..

यह संस्थान मध्यप्रदेश सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1973 (सन 1973 का क्रमांक 44) के
अधीन दिनांक 16.09.2005 से पंजीयित है एवं इस संस्था का पंजीयन क्रमांक 09843 है।
हम सेवा व्रती शासन को विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अन्तर्गत सेवा एवं स्वास्थ्य
शिक्षा की दिशा में सहयोगी एवं सहभागी हैं। हमारे संगठन का उद्देय स्वास्थ्य शिक्षा एवं
स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी की दिशा में शासन को सहयोग प्रदान करना है।

सेवा संस्थान अपने इस मिशन के अंतर्गत वर्तमान में -

1. स्वास्थ्य जागरूकता उत्पन्न करने के लिये स्वास्थ्य शिक्षा के अन्तर्गत ई-हेल्थ मेगजीन प्रकाशन को प्रारंभ कर, इस दिशा  में कार्यरत है।
2.राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अंतर्गत राष्ट्रीय द्रष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम पर केन्द्रित होकर
कार्यरत है।
********
Username:
Password:

महत्वपूर्ण लिंक
भारत का संविधान
कौन क्या है
बाल जगत
फोटोगैलरी
संस्कृति
भारत मेरी शान
राष्ट्रीय प्रतीक
स्वास्थ्य
शिक्षा
रोजगार
मैं कैसे करूँ ?
समाचार
पासपोर्ट
कैलेंडर
कानून
नियम
Copyright © 2010 for OHM SHRI SUVRAT SEWA-SANSTHAN All Rights Reserved.